टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड से खेलेगी एकदिवसीय और टी20 सीरीज

team india

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम का मुकाबला मेहमान टीम न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं रहेगी क्योंकि कीवी टीम अभी पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद यहां पहुंची है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे पहले तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। इसमें भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि इसके बाद होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक हार्दिक पंड्या के पास टीम की कमान रहेगी। इसमें रोहित और विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है। 

दोनो ही टीमों के लिए यह एकदिवसीय अहम रहेगी क्योंकि इससे उन्हें इसी साल होने वाले एकदिवसीय विश्वकप से पहले अपनी तैयारियों को आंकने का अवसर मिलेगा। भारतीय टीम की यह इस साल की दूसरी सीरीज होगी। वहीं न्यूजीलैंड की भी यह दूसरी सीरीज है। कीवी टीम पाक में सीरीज समाप्त होने के बाद सीधे यहां पहुंची है। 

न्यूजीलैंड की टीम भारत के साथ एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए हैदराबाद पहुंची है। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत पहुंचने के बीच कीवी टीम ने तस्वीरें भी साझा की हैं। इस दौरे में दोनो ही टीमों के बीच होने वाली सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है : 

एकदिवसीय सीरीज का कार्यक्रम

पहला एकदिवसीय 18 जनवरी 1.30 बजे हैदराबाद

दूसरा एकदिवसीय 21 जनवरी 1.30 बजे रायपुर

तीसरा एकदिवसीय 24 जनवरी 1.30 बजे इंदौर

टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20 27 जनवरी शाम 7.00 बजे रांची

दूसरा टी20 29 जनवरी शाम 7.00 बजे लखनऊ

तीसरा टी20 1 फरवरी शाम 7.00 बजे अहमदाबाद ।

एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम : 

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल ईशान किशन विराट कोहली श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव केएस भरत (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या (उप कप्तान) वाशिंग्टन सुंदर शाहबाज अहमद शार्दुल ठाकुर युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव मोहम्मद सिराज उमरान मलिक। 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम :  

हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान) ईशान किशन ऋतुराज गायकवाड शुभमन गिल दीपक हुड्डा राहुल त्रिपाठी जितेश शर्मा (विकेटकीपर) वाशिंगटन सुंदर कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल अर्शदीप सिंह उमरान मलिक शिवम मावी पृथ्वी शॉ मुकेश कुमार





Related posts

Loading...

More from author

Loading...