Shikhar Dhawan On Shubman Gill: दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया पर दबाव कम होता दिख रहा है: शिखर धवन

शिखर धवन बोले- शुभमन गिल का नेतृत्व शानदार, टीम इंडिया पर दबाव अब कम हुआ
दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया पर दबाव कम होता दिख रहा है: शिखर धवन

नई दिल्ली: भारत-इंग्लैंड के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने युवा कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की है। उनके मुताबिक सीरीज में टीम इंडिया पर दबाव कम हो गया है।

शिखर धवन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "मैं पूरी टीम को 58 साल बाद एजबेस्टन में जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं। यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। दूसरे टेस्ट में जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने वापसी की, इसने उनके जज्बे को दिखाया है।"

धवन ने युवा कप्तान की तारीफ में कहा, "शुभमन गिल ने 269 और 161 रनों की शानदार पारियों के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व किया। बुमराह की अनुपस्थिति में, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने गेंद से उनका शानदार साथ दिया। पहले टेस्ट में भले ही हम हार गए थे, लेकिन प्रदर्शन पॉजिटिव था।"

शिखर धवन ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट को लेकर कहा, "गिल ने 147 रन की मजबूत पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने दो शतक जड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भी शतक लगाकर अच्छी नींव रखी। इंग्लैंड की धरती पर एक ही मैच में पांच शतकों का लगना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। जसप्रीत बुमराह भी उतने ही प्रभावशाली रहे, उन्होंने पांच विकेट चटकाए और इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान रखा।"

धवन का मानना है कि सीरीज में 1-1 से बराबरी के बाद भारत के ऊपर दबाव कम है। उन्होंने कहा, "टीम ने पहले मैच से सीख लेकर दूसरे मैच में और मजबूत वापसी की। दोनों टेस्ट मैच रोमांचक और शानदार क्रिकेट से भरपूर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड कैसा प्रदर्शन करता है। दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया पर दबाव कम होता दिख रहा है। यह भारत के आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा संकेत है।"

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच को पांच विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए एजबेस्टन टेस्ट को 336 रन से जीत लिया। अब दोनों टीमें लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 से लीड बनाने की कोशिश करेंगी।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...