एक गोल कर मेसी ने बनाया रिकार्ड
दोहा: सऊदी अरब ने फीफा विश्व कप फुटबॉल में पूर्व विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर सबको हैरान कर दिया। साऊदी अरब ने 2022 के ग्रुप सी मुकाबले में लगातार 35 मैचों से अपराजेय रही अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया। विश्व कप के इस मुकाबले में अर्जेंटीना से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी पर साऊदी अरब की ओर से सालेह अल-शहरी और सलेम अल-दावसारी ने 2 गोल कर उटलफेर कर दिया। वहीं इस मैच में अर्जेंटीना की ओर से कप्तान लियोनेल मेसी ही एक गोल कर पाये। मेसी ने इस एकमात्र गोल के साथ ही ने एक नया विश्व रिकार्ड अपने नाम किया है। मेसी चार फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में गोल करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बने हैं।
इसी के साथ मेसी ने अपनी ही टीम के पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना और बतिस्तुता को पीछे छोड़ा है। माराडोना ने 1982, 1986 और 1994 विश्व कप में गोल किये थे जककि बतिस्तुता ने 1994, 1998 और 2002 विश्व कप में गोल दागे थे जबकि मेसी ने ने 2006, 2014, 2018, 2022 विश्व कप में गोल किये हैं।
वहीं मेसी ब्राजील के पेले, जर्मनी के उवे सीलर और मिरोस्लाव क्लोज और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद चार अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।