ऋषभ पंत ने किया निराश, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 पारियों में 50 रन भी नहीं बना सके

गुवाहाटी, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान इंजर्ड हुए ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। पंत की ये वापसी बेहद निराशाजनक रही है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी बतौर उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में हुई थी, लेकिन कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल को हुई इंजरी के बाद से ही पंत ने कप्तान की भूमिका निभाई।

ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बतौर कप्तान और बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हुए हैं।

कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत ने 27 और दूसरी पारी में 2 रन बनाए थे। गुवाहाटी टेस्ट, जो ऋषभ पंत का बतौर कप्तान पहला आधिकारिक टेस्ट था, उसमें भी वह अपने बल्ले का जादू नहीं दिखा सके। गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत 7 और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए। कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के 2 मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 49 रन बना सके।

ऋषभ पंत मौजूदा स्क्वाड में सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उनसे टीम को धैर्य के साथ बड़ी पारियों की जरूरत थी, लेकिन पंत ने हर बार निराश किया। वह हर बार जल्दी में दिखे। उनकी बल्लेबाजी को देख ऐसा लगा ही नहीं कि वह टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए आए हों। इसमें कोई संशय नहीं है कि पंत एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग तरह का फॉर्मेट है। इस फॉर्मेट में धैर्य के साथ विकेट पर रुकने और बड़ी पारी खेलने की जरूरत होती है। पंत कप्तान होने के बावजूद ऐसा करने में नाकाम रहे।

--आईएएनएस

पीएके

Related posts

Loading...

More from author

Loading...