ऋषभ-अय्यर की साझेदारी से टीम इंडिया ने बनाये 314 रन

 Rishabh-Iyer

मीरपुर: ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच हुई साझेदारी की सहायता से टीम इंडिया ने यहां मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 314 रन बनाये। इन दोनो के अलावा टीम इंडिया का कोई भी अन्य बल्लेबाज रन नहीं बना पाया। कप्तान लोकेश राहुल भी नाकाम रहे और 10 रन ही बना पाये। 

वहीं इसके बाद मेजबान बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए थे। दिन का खेल समाप्त होने के समय नजमुल हुसैन 7 ओर जाकिर हुसैन 2 रनों पर खेल रहे थे। इस मैच की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 227 रनों पर आउट हो गयी थी जबकि भारतीय टीम ने 314 रन बनाये। इस प्रकार भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 87 रनों की बढ़त मिली। 

आज सुबह पहले दिन के बिना किसी नुकसान के 19 रनों से आगे खेलते हुए भारतीय टीम का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 10 जबकि शुभमन गिल 20 रन बनाकर ही पेवेलियन लौट गये। इसके बाद पुजारा 24 और कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गये। तब मध्यक्रम में ऋषभ और अय्यर के बीच 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई जिससे स्कोर 253 रन तक पहुंच गया। 

ऋषभ इस मैच में केवल सात रनों से अपना शतक पूरा नहीं कर पाये। वह 105 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 93 रन बनाकर आउट हो गये। इसी प्रकार श्रेयस अय्यर भी 105 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों अश्विन उनादकट और उमेश ने भी स्कोर को 314 रनों तक पहुंचाया। वहीं बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन ने 4 और तैजुल इस्लाम ने भी इतने ही विकेट लिए। 

इससे पहले बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाजी के दौरान मोमिनुल हक के अलावा अन्य बल्लेबाज विफल रहे थे। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज उमेश यादव के अलावा आर अश्विन ने चार-चार विकेट लिए। 



Related posts

Loading...

More from author

Loading...