Rasikh Salam Transfer: जम्मू-कश्मीर छोड़ अगला घरेलू सत्र बड़ौदा से खेलेंगे रसिख सलाम

रसिख सलाम ने जम्मू-कश्मीर छोड़ा, 2025 सत्र में बड़ौदा से खेलेंगे
जम्मू-कश्मीर छोड़ अगला घरेलू सत्र बड़ौदा से खेलेंगे रसिख सलाम

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को 2025/26 घरेलू सत्र से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज रसिख सलाम आगामी सत्र में बड़ौदा के लिए खेलते नजर आएंगे। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के सदस्य प्रशासन ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने सलाम को एनओसी दिए जाने की पुष्टि की।

आईएएनएस से बात करते हुए अनिल गुप्ता ने कहा, "हमने उन्हें एनओसी दे दी है। मुझे ठीक से याद नहीं कि एनओसी कब जारी की गई थी, लेकिन मुझे लगता है कि यह पांच-छह दिन पहले ही जारी की गई होगी। अगर वह किसी और टीम की तरफ से खेलना चाहते हैं, तो हमें क्या फर्क पड़ता है? हमने इस बार छह खिलाड़ियों को एनओसी दी है। हमारे पास पर्याप्त प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।"

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने भी रसिख सलाम के अगले घरेलू सत्र के लिए टीम से जुड़ने की पुष्टि की है।

रसिख सलाम दाएं हाथ के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए 5 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। वहीं, 10 लिस्ट ए मैचों में भी उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।

रसिख सलाम 2024 में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए चर्चा में आए थे। इसके बाद 2025 में वह आरसीबी से जुड़े।

आरसीबी इस साल आईपीएल चैंपियन रही। इस टीम में क्रुणाल पांड्या थे। क्रुणाल घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के कप्तान हैं। आईपीएल में आरसीबी को पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद क्रुणाल का अगला लक्ष्य बड़ौदा के लिए खिताब जीतना है।

आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक, क्रुणाल पांड्या बड़ौदा की एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं, इसके लिए उनकी नजर दूसरे क्रिकेट बोर्ड के प्रतिभावान खिलाड़ियों पर है। सलाम के बड़ौदा से जुड़ने में क्रुणाल की अहम भूमिका हो सकती है।

सलाम के अलावा, आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी अगले सत्र के लिए बड़ौदा से जुड़ सकते हैं। जितेश शर्मा को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) से एनओसी का इंतजार है।

जितेश शर्मा ने भी आईपीएल 2025 में आरसीबी की जीत में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अहम भूमिका निभाई थी। जितेश घरेलू क्रिकेट में 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 661 और 56 लिस्ट ए मैचों में 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाते हुए 1,533 रन बना चुके हैं।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...