रोमांचक टेस्ट सीरीज से हम बेहतरीन यादें लेकर जा रहे हैं: जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बेहतरीन यादें लेकर जा रहे हैं।

भारत ने सोमवार को केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को छह रन से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर खत्म की। बुमराह अपने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सीरीज के अंतिम मैच में नहीं खेल सके थे। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और दौरे के अंतिम दिन प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि कृष्णा ने चार विकेट लेकर भारत को लंदन में ऐतिहासिक जीत दिलाई।

दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह ने इस दौरे पर तीन टेस्ट खेले। उन्होंने सीरीज में 14 शिकार किए, जिनमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।

बुमराह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "हम एक बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक टेस्ट सीरीज से बेहतरीन यादें लेकर जा रहे हैं। आगे क्या होगा, इसका बेसब्री से इंतजार है।"

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया का 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। उन्होंने इस सफल दौरे को लेकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए देश का प्रतिनिधित्व करने को 'सौभाग्य' बताया।

सुंदर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "टेस्ट क्रिकेट वास्तव में जीवन की तरह है– अप्रत्याशित, चुनौतीपूर्ण, लेकिन बेहद अर्थपूर्ण। आप हर दिन कुछ नया सीखते हैं– खेल के बारे में, खुद के बारे में। किसी तरह, इस सारी मेहनत के बीच आप खुद को पहचानने लगते हैं। टेस्ट क्रिकेट खेलना वाकई सौभाग्य की बात है।"

वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में कुल 284 रन बनाए, जिसमें ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेली गई नाबाद 101 रन की मैच-बचाऊ पारी बेहद खास रही। इसके अलावा, सुंदर ने चार टेस्ट मैचों में 7 विकेट भी चटकाए।

--आईएएनएस

आरएसजी

Related posts

Loading...

More from author

Loading...