Pro Kabaddi League 2025: पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त से, 12 टीमें लेंगी हिस्सा

प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त से, नीलामी में कई रिकॉर्ड बने
पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त से, 12 टीमें लेंगी हिस्सा

मुंबई: प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन 29 अगस्त से शुरू होगा। मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। हरियाणा ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला खिताब जीता था।

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया हाल में संपन्न हुई थी। नीलामी में सभी 12 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम मजबूत की। इस वजह से आगामी सीजन ज्यादा रोमांचक और मनोरंजक होने की उम्मीद है।

प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने बुधवार को घोषणा की कि सीजन 12 के लिए स्थानों और अन्य विवरणों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

मशाल के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, "पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। खिलाड़ियों की नीलामी के बाद, जिसमें 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया, हमने एक ऐसी नींव रखी है, जो अब तक के हमारे सबसे प्रतिस्पर्धी सीजन का वादा करती है। हम प्रशंसकों के लिए कबड्डी एक्शन का एक रोमांचक अध्याय लाने के लिए उत्सुक हैं।"

बहुप्रतीक्षित प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में हुई। 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए से अधिक के अनुबंध हासिल किए। इससे प्रतियोगिता के लिए एक नया मानक स्थापित हुआ।

ईरानी खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलू को गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रुपए में खरीदा। वह नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। देवांक दलाल को बंगाल वॉरियर्स ने 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा। वह सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे।

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के तत्वावधान और अनुमोदन के तहत आयोजित, प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) भारत की सबसे सफल खेल लीगों में से एक है। प्रो कबड्डी लीग ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और उसके एथलीटों को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर नया आयाम दिया है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...