नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने मई 2025 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप के विजेताओं से भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) मुख्यालय में मुलाकात की। उन्होंने तीसरे एशियाई युवा खेलों, बहरीन की तैयारियों के दौरान चैंपियनों को सम्मानित किया, उनकी उपलब्धियों की सराहना की और देश के डिजिटल खेल भविष्य को आकार देने में उनकी भूमिका को मान्यता दी।
पीटी उषा ने ईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप के पदक विजेताओं—दानियाल पटेल (स्वर्ण, ई-फुटबॉल), तेजसकुमार हसमुखभाई भोई (स्वर्ण, विश्व क्रिकेट चैम्पियनशिप 3), और पवन काम्पेली (कांस्य, ई-फुटबॉल, एशियाई ई-स्पोर्ट्स गेम्स, बैंकॉक) को सम्मानित किया। इन युवा चैंपियनों ने अपनी असाधारण प्रतिभा से वैश्विक ई-स्पोर्ट्स मंच पर भारत का मान बढ़ाया, जो देश के डिजिटल खेल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस कार्यक्रम में बोलते हुए, पीटी उषा ने कहा, "भारत का ई-स्पोर्ट्स भविष्य सक्षम हाथों में है, और वेव्स ई-स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के चैंपियनों के साथ आज की बातचीत वास्तव में प्रेरणादायक रही है। इन एथलीटों द्वारा दिखाया गया अनुशासन और उत्कृष्टता किसी भी पारंपरिक खिलाड़ी की तरह है। मैं ई-स्पोर्ट्स को मान्यता देने और भारत के डिजिटल कौशल को प्रदर्शित करने के लिए वेव्स जैसे प्लेटफॉर्म बनाने के उनके दूरदर्शी कदमों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं। भारतीय ओलंपिक संघ हमारे ई-स्पोर्ट्स एथलीटों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि वे भारतीय खेलों में नए अध्याय लिख रहे हैं।"
ई-फुटबॉल में स्वर्ण पदक विजेता, डेनियल पटेल ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "पीटी उषा से मिलना अद्भुत था। उनके प्रोत्साहन ने मुझे अपने काम पर गर्व की एक नई अनुभूति दी। ई-स्पोर्ट्स तेजी से बढ़ रहा है, और मेरा मानना है कि हम भारत की वैश्विक क्षमता की केवल शुरुआत ही कर रहे हैं।"
विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप 3 में स्वर्ण पदक जीतने वाले तेजसकुमार भोई ने कहा, "भारत का प्रतिनिधित्व करना और पीटी उषा जैसी दिग्गज खिलाड़ी से पहचान पाना सम्मान की बात है। वेव्स जैसे संस्थानों और मंचों का समर्थन बेहद महत्वपूर्ण है। निरंतर मार्गदर्शन से, भारत ई-स्पोर्ट्स में एक वैश्विक महाशक्ति बन सकता है।"
एशियन ई-स्पोर्ट्स गेम्स में ई-फुटबॉल में कांस्य पदक विजेता, पवन काम्पेली ने कहा, "आज का दिन सिर्फ पदकों का नहीं, बल्कि मान्यता का भी था। पीटी उषा के शब्दों और उनकी उपस्थिति ने इस बात की पुष्टि की कि भारत में ई-स्पोर्ट्स एथलीटों को देखा, सुना और सम्मानित किया जा रहा है। भविष्य डिजिटल है, और भारत इसके लिए तैयार है।"
--आईएएनएस
डीकेएम/एएस