World Para Athletics 2025: पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर पारुल सिंह ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, आयोजन में शामिल होने का दिया न्योता

पारुल सिंह ने वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप को लेकर राजनाथ सिंह से की मुलाकात
पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर पारुल सिंह ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, आयोजन में शामिल होने का दिया न्योता

नई दिल्ली:  दिल्ली राज्य पैरा ओलंपिक समिति की अध्यक्ष पारुल सिंह ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस आगामी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 को लेकर विस्तार से चर्चा की।

पारुल सिंह ने रक्षा मंत्री को बताया कि यह ऐतिहासिक चैंपियनशिप 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 के बीच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। उन्होंने मंत्री को इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का आमंत्रण भी दिया।

यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा पैरा-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट होगा, जिसमें 100 से अधिक देशों के 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी 186 पदक स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न केवल आयोजन में शामिल होने की स्वीकृति दी, बल्कि यह भी आश्वासन दिया कि रक्षा मंत्रालय और इसके स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने में हर संभव सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने पारुल सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली पैरा ओलंपिक समिति के नेतृत्व में यह वैश्विक आयोजन न केवल खेल की दृष्टि से, बल्कि समावेशिता के दृष्टिकोण से भी ऐतिहासिक बन जाएगा। भारत सरकार इस आयोजन की सफलता में पूर्ण सहयोग देगी।

पारुल सिंह ने मंत्री के समर्थन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, “रक्षा मंत्री से मिला यह समर्थन हमारे लिए न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है, बल्कि यह भारत की खेल संस्कृति में एक समावेशी बदलाव का संकेत भी है।”

इससे पहले पारुल सिंह ने 7 जुलाई को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर आयोजन में राज्यों के सहयोग पर चर्चा की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान राम और माता सीता की पारंपरिक चित्रकला भेंट की थी, जो देश की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।

रक्षा मंत्रालय का यह समर्थन वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप को एक नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करता है। पारुल सिंह के नेतृत्व और केंद्र व राज्यों के समन्वय से यह आयोजन न सिर्फ खेल कौशल का प्रदर्शन करेगा, बल्कि भारत के पैरा-एथलीट्स को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...