Mohammed Shami Hasin Jahan Case: हसीन जहां ने कानूनी लड़ाई के बीच मोहम्मद शमी पर लगाए दो गंभीर आरोप

शमी को कोर्ट का आदेश: पत्नी को हर माह 4 लाख दें, हसीन जहां ने लगाए नए गंभीर आरोप।
हसीन जहां ने कानूनी लड़ाई के बीच मोहम्मद शमी पर लगाए दो गंभीर आरोप

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पत्नी हसीन जहां के साथ उनका कानूनी विवाद चल रहा है। हाल ही में कोर्ट ने शमी को आदेश दिया है कि वह प्रतिमाह पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में चार लाख रुपए दें। इसी बीच हसीन जहां ने शमी पर नए आरोप लगाए हैं।

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि वह उनके खिलाफ अपराधियों को हायर कर रहे हैं।

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में हसीन जहां ने शुक्रवार को शमी को 'चरित्रहीन, लालची और मतलबी' कहा।

उनकी टिप्पणी कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस फैसले के कुछ दिन बाद आई है, जिसमें न्यायालय ने शमी को तलाक के मामले में उन्हें और उनकी बेटी आयरा को हर महीने चार लाख रुपए देने का निर्देश दिया गया था।

मोहम्मद शमी ने मॉडल हसीन जहां के साथ 2014 में शादी की थी। क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए वह 2018 में उनसे अलग हो गई थीं।

हसीन जहां ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मेरी आखिरी सांस तक हमारा रिश्ता मजबूत रहेगा, इंशाअल्लाह। अब बस आपको तय करना है कि यह रिश्ता किस तरह का मजबूत होगा। सात साल से हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। तुम्हें इससे क्या हासिल हुआ? चरित्रहीन, लालची और मतलबी होने की वजह से आपने अपने ही परिवार को बर्बाद कर दिया।"

जहां ने लिखा, "तुमने पुरुष प्रधान समाज का फायदा उठाया, जबकि असामाजिक लोगों ने मुझे गलत कहा। अब मैं कानून की मदद लूंगी, अपने सभी अधिकारों का दावा करूंगी और खुशी से रहूंगी। अब तुम सोचो, कौन सा सहारा ज्यादा मजबूत है सामाजिक या कानूनी? जिस दिन तुम्हारा बुरा समय शुरू होगा, यही लोग तुम्हारी जिंदगी नरक बना देंगे, इंशाअल्लाह।"

शमी ने इस मामले पर चुप्पी बनाए रखी है और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ भी पोस्ट करने से परहेज कर रहे हैं।

मोहम्मद शमी फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर गई टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। आखिरी बार आईपीएल 2025 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...