'मिस्ट्री स्पिनर' सुयश शर्मा, जिन्होंने आईपीएल डेब्यू में ही जमाई धाक

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। सुयश शर्मा एक उभरते हुए लेग स्पिनर हैं, जो आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हुए चर्चा में आए। दिल्ली के रहने वाले सुयश ने घरेलू क्रिकेट में अधिक अनुभव न होने के बावजूद अपने पहले ही सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उनकी गुगली और वैरिएशन ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। सुयश को केकेआर ने एक 'मिस्ट्री स्पिनर' के रूप में उतारा और वह इस भरोसे पर खरे उतरे।

कुछ साल पहले क्रिकेट कोच सुरेश बत्रा ने दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर करतार नाथ को एक 'बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी' के बारे में बताया, जो कोई और नहीं, बल्कि 'सुयश शर्मा' ही थे। इसके तुरंत बाद नाथ ने सुयश को ट्रायल के लिए बुलाया और डीडीसीए लीग में देना बैंक की ओर से खेलने के लिए चुना।

सुयश बहुत अच्छी गुगली फेंकते थे और पहली नजर में ही इस लड़के की क्षमता को पहचान लिया गया। सुयश शर्मा को देना बैंक टीम में शामिल करने के साथ वजीफा भी दिया गया।

15 मई 2003 को दिल्ली में जन्मे इस मिस्ट्री स्पिनर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने डेब्यू मैच में सभी को प्रभावित किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस गेंदबाज को 20 लाख रुपए के बेस प्राइज पर खरीदा। दिल्ली के इस गेंदबाज की खोज का श्रेय फ्रेंचाइजी के स्काउट्स को जाता है, जिन्होंने अंडर-25 मैच के दौरान सुयश की प्रतिभा को पहचाना।

छह अप्रैल 2023 को आईपीएल करियर की शुरुआत करते हुए सुयश शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ चार ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। इस मुकाबले को केकेआर ने 81 रन के अंतर से जीता।

2023 में केकेआर का प्रतिनिधित्व करते हुए सुयश काफी प्रभावशाली रहे। इस लेग स्पिनर ने सीजन में 11 मैच खेलते हुए 10 विकेट अपने नाम किए।

अगले सीजन में सुयश शर्मा ने केकेआर के लिए केवल सिर्फ दो ही मैच खेले, जिसमें कोई विकेट नहीं ले सके।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए सुयश को 2.60 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया। इस सीजन सुयश ने 14 मुकाबले खेले, जिसमें आठ विकेट लिए।

सुयश शर्मा ने दिल्ली प्रीमियर लीग-2024 (डीपीएल) में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से 10 मुकाबले खेले, जिसमें 30.55 की औसत के साथ 11 विकेट चटकाए। उनकी प्रतिभा को देखते हुए दूसरे सीजन में आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने उन्हें अपने साथ लिया है।

सुयश शर्मा ने आईपीएल करियर में 27 मैच खेले, जिसमें 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

सुयश ने साल 2023 में दिल्ली की ओर से लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के डेब्यू मैच में बिहार के खिलाफ तीन शिकार किए।

लिस्ट-ए करियर में सुयश चार मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 14.50 की औसत के साथ 10 शिकार किए, जबकि ओवरऑल टी20 फॉर्मेट को देखा जाए, तो इस खिलाड़ी ने 41 मुकाबलों में इतने ही विकेट चटकाए हैं।

मैदान पर शांत स्वभाव रखने वाले सुयश शर्मा का आत्मविश्वास उन्हें भविष्य के प्रतिभाशाली स्पिनर के तौर पर तराश रहा है। फैंस को उम्मीद है कि जल्द सुयश टीम इंडिया में भी जगह बना सकते हैं।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...