मैरीकोम, सिंधु सहित दस खिलाड़ी आईओए एथलीट आयोग में शामिल

mary kom

नई दिल्ली: भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज और एम सी मैरीकोम , महिला बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू और शिवा केशवन को आईओए एथलीट आयोग में शामिल किया गया है। इन सभी का चयन आम राय से हुआ है। आयोग में चुने गए दस खिलाड़ियों में भारोत्तोलक मीराबाई चानू, निशानेबाज गगन नारंग, टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, तलवारबाज भवानी देवी, नौकायन खिलाड़ी बजरंग लाल और पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ओ पी करहाना शामिल हैं। दस खिलाड़ियों में से पांच महिलायें हैं और सभी ओलंपियन हैं। सिर्फ केशवन शीतकालीन ओलंपियन हैं। केवल दस खिलाड़ियों ने ही नामांकन भरा था और ऐसे में आईओए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया ।

वहीं भारत के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पूर्व हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और एशियाई ओलंपिक परिषद के सदस्य के तौर पर आयोग में शामिल होंगे। इन दोनों को मतदान का अधिकार होगा। बिंद्रा को 2018 में आठ साल के लिये आईओसी एथलीट आयोग का सदस्य चुना गया था जबकि सरदार सिंह 2019 में चार साल के लिये ओसीए एथलीट आयोग के सदस्य बने थे। 



Related posts

Loading...

More from author

Loading...