उमेश और अश्विन ने लिए चार-चार विकेट
मीरपुर: मोमिनुल हक के अर्धशतक से बांग्लादेश ने यहां भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में अपनी पहली पारी में 227 रन बनाये। भारत की ओर से तेज गेंदबाज उमेश यादव और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए। वहीं भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय तक बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए थे।
बांग्लादेश ने आज सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरु की पर मोमिनुल के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाया। मोमिनुल ने 157 गेंदों पर 84 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। भारत की तरफ से उमेश ने 25 रन देकर चार ओर अश्विन ने भी 71 रन देकर इतने ही विकेट लिए। वहीं 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने 50 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। बांग्लादेश की टीम ने अंतिम पांच विकेट 14 रन के अंदर ही खो दिये। वहीं भारतीय टीम की शुरुआत कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल ने की। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय राहुल 30 गेंदों पर तीन रन बनाकर खेल रहे थे जबकि शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लिए। बांग्लादेश के बल्लेबाज लंबी साझेदारी नहीं बना पाये। बांग्लादेश ने लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए जबकि दूसरे सत्र में उसने तीन विकेट खोए और इस बीच 102 रन बनाये। 12 साल बाद वापसी कर रहे उनादकट ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दबावा बनाये रखा। पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले जाकिर हसन 15 के बाद उन्होंने मुशफिकुर रहीम 26 को आउट किया।
भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज और उमेश ने की। इसके बाद बदलाव के तौर पर उनादकट को गेंद मिली। इस तेज गेंदबाज ने शंटो और जाकिर दोनों को अपनी अंदर आती गेंदों से परेशान किया।
बांग्लादेश की दूसरे सत्र में शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा कप्तान शाकिब16 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। लिटन दास ने 25 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।
उमेश ने तीसरे सत्र में मेहदी हसन मिराज 15 और फिर नुरूल हसन को 6 रनों पर ही पगबाधा आउट किया।