Shubman Gill Test Captaincy: शुभमन गिल कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं : पूर्व क्रिकेटर मदन लाल

शुभमन गिल ने कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन संतुलन दिखाया: मदन लाल
शुभमन गिल कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं : पूर्व क्रिकेटर मदन लाल

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने टेस्ट कप्तान होने के दबाव को संभालने के लिए शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे गिल ने टीम को जीत दिलाई और साथ ही अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन का भी ख्याल रखा।

मदन लाल ने आईएएनएस से कहा, "भारत ने दोनों टेस्ट मैचों में दबदबा बनाया। टीम इंडिया पिछले मैच में खासकर खराब फील्डिंग के कारण हारी थी, इसके अलावा उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारी गेंदबाजी इंग्लैंड की तुलना में कहीं बेहतर थी। पिछले मैच में हमने थोड़ी शॉर्ट बॉलिंग की, जिससे इंग्लैंड को लक्ष्य हासिल करने का मौका मिला।"

मदन लाल ने युवा कप्तान की तारीफ करते हुए कहा, "शुभमन गिल की चर्चा हर जगह हो रही है। वह आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। यह लड़का कमाल का है। जीवन में दबाव होता है, लेकिन टीम का कप्तान होने का दबाव अलग होता है। आप जिम्मेदारियां उठाते हैं, आपसे परिणाम की उम्मीद की जाती है, इसके साथ ही, आपको अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन का भी ध्यान रखना होता है। उन्होंने दोनों पहलुओं को बहुत अच्छे से संभाला है। ऐसा सिर्फ गिल के बारे में नहीं है, ऐसा ऋषभ पंत, पहले टेस्ट में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा को लेकर भी है। जब आप इस तरह का प्रदर्शन करते हैं, तो खुद को जीतने का हर मौका देते हैं।"

पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि मेजबान इंग्लैंड पहले टेस्ट में जीत के बाद खेल में अति आत्मविश्वासी लग रहा था। मदन लाल ने कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड अति आत्मविश्वासी था। टॉस जीतने के बाद उन्होंने भारत को इतने अच्छे विकेट पर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड को लगा होगा कि वह आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे। इस तरह की सोच अहंकार को दर्शाती है और क्रिकेट में अगर आप खेल को इस तरह से देखते हैं, तो यह उल्टा पड़ सकता है। उनका गेंदबाजी आक्रमण भी भारत जितना मजबूत नहीं था।"

74 वर्षीय मदन लाल का मानना है कि टीम इंडिया के पास पांच मैचों की इस सीरीज को जीतने की संभावना अधिक है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। जिस तरह से टीम प्रदर्शन कर रही है, इंग्लैंड के लिए यह आसान नहीं होने वाला है।"

भारत ने एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट मैच जीता है। गिल ने इस मैच में कुल 430 रन बनाए, जिसकी मदद से भारत ने मैच 336 रनों से अपने नाम किया। यह विदेशी सरजमीं पर रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत रही।

लीड्स में सीरीज के पहले मैच को पांच विकेट से गंवाने के बाद भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, मेहमान टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और अंतिम दिन इंग्लैंड को 271 रनों पर ढेर कर दिया। इस तरह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...