लंदन, 24 जुलाई (आईएएनएस)। प्रीमियर लीग चैंपियन लिवरपूल ने बड़ी खरीदारी जारी रखते हुए आइंट्राख्ट फ्रैंकफर्ट के स्ट्राइकर ह्यूगो एकिटिके को साइन कर लिया है। यह सौदा करीब 79 मिलियन पाउंड में हुआ।
लिवरपूल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बताया, "हमने फ्रैंकफर्ट के फॉरवर्ड ह्यूगो एकिटिके के ट्रांसफर के लिए समझौता कर लिया, जो अंतरराष्ट्रीय मंजूरी के अधीन है।"
क्लब ने आगे बताया कि 23 वर्षीय एकिटिके ने मेडिकल टेस्ट पास कर लिया और लिवरपूल के साथ व्यक्तिगत शर्तों पर सहमति बना ली। अब वह इस सप्ताह के अंत में एशिया के प्री-सीजन दौरे पर अपने नए साथियों के साथ हांगकांग जा सकेंगे।
लिवरपूल के नए मैनेजर आर्ने स्लॉट के तहत यह गर्मियों में चौथा बड़ा ट्रांसफर है। इससे पहले क्लब ने फ्लोरियन विर्ट्ज को करीब 110 मिलियन पाउंड में खरीदा था। उनके अलावा डिफेंडर मिलोस केरकेज और जरेमी फ्रिमपोंग को भी साइन किया गया।
23 वर्षीय फ्रांसीसी फॉरवर्ड ह्यूगो एकिटिके, जो अटैक की किसी भी पोजीशन पर खेल सकते हैं, अब एनफील्ड का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 48 मैचों में 22 गोल किए और एक दर्जन से अधिक असिस्ट भी दिए।
लिवरपूल ने इस ट्रांसफर विंडो में अब तक 250 मिलियन पाउंड से ज्यादा खर्च कर दिए हैं। हालांकि, अगर लुइस डियाज का बायर्न म्यूनिख में ट्रांसफर 60 मिलियन पाउंड से ज्यादा में होता है, तो इसमें से कुछ की भरपाई मिलने की संभावना है।
इसके अलावा, डार्विन नुनेज के भी क्लब छोड़ने की संभावना है। वहीं, फेडेरिको कियेसा को टीम के एशिया टूर के प्री-सीजन स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह भी क्लब से बाहर जा सकते हैं।
कुछ दिन पहले लिवरपूल ने यह ऐलान किया कि उन्होंने कई मजबूत दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए आइंट्राख्ट फ्रैंकफर्ट के स्ट्राइकर ह्यूगो एकिटिके के ट्रांसफर पर समझौता कर लिया है।
सोमवार को क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया, "रेड्स और जर्मन टीम ने एक ट्रांसफर डील की, जिसकी कीमत 6.9 करोड़ पाउंड और 1 करोड़ पाउंड अतिरिक्त होने की बात कही जा रही है।"
23 वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी एकिटिके मेडिकल जांच कराने और मैनेजर आर्ने स्लॉट की टीम के साथ लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप देने के लिए मर्सीसाइड पहुंच गए।
शनिवार को फ्रैंकफर्ट के प्री-सीजन फ्रेंडली मैच में एकिटिके बेंच पर रहे और मैदान में नहीं उतरे, क्योंकि उनके भविष्य को लेकर बातचीत जारी थी।
एकिटिके ने पिछले सीजन में सभी प्रतियोगिताओं में 48 मैचों में 22 गोल किए और अपनी टीम को चैंपियंस लीग में क्वालिफाई कराने में अहम भूमिका निभाई।
--आईएएनएस
आरएसजी