लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'

मुरादाबाद, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को आखिरी दिन 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस दुखी हैं। मुरादाबाद क्रिकेट स्टेडियम के सीनियर कोच सुनील कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

सीनियर कोच सुनील कुमार ने आईएएनएस को बताया, निश्चित रूप से हम उदास तो हो गए हैं। हमारे बल्लेबाजों ने छोटा टारगेट समझते हुए अपना अप्रोच ढीला कर दिया। अगर शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा दूसरे बल्लेबाज कुछ देर और टिकते, तो मैच के आखिरी दिन भारतीय बल्लेबाजों के पास पूरे 90 ओवर खेलने का मौका रहता। अगर बल्लेबाज अच्छी तरह से टिककर खेलते, तो यह हमारे लिए एकतरफा जीत होती।

कोच यश शुक्ला ने बताया, "जिस तरीके से इंडिया और इंग्लैंड का टेस्ट मैच रहा, उसमें इंग्लैंड को भी बल्लेबाजी करते समय काफी दिक्कतें हो रही थी। हमने टीम इंडिया से यह उम्मीद की थी कि बल्लेबाज जल्दी अपना विकेट नहीं खोएंगे। टीम के तीन बल्लेबाज, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत से हमें बहुत उम्मीदें थी। लेकिन, राहुल अचानक आउट हो गए, जिसकी कल्पना नहीं की गई थी। अन्य बल्लेबाज भी क्रीज पर नहीं टिक सके। अब टीम इंडिया के लिए बहुत बुरा लग रहा है।"

एक अन्य क्रिकेट फैन ने मैच के परिणाम पर दुख जाहिर करते हुए कहा, "यह हमारे लिए बहुत दुख की घड़ी है। टीम इंडिया ने जीता हुआ मैच गंवा दिया। अब हमें बुरा लग रहा है।"

उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले को मेजबान टीम ने 22 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को 193 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी पांचवें दिन 170 रनों पर ही सिमट गई।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...