Kapil Dev On Team India: भारतीय टीम लड़कर हार रही, हमें वक्त देना होगा : कपिल देव

कपिल देव बोले- युवा टीम को समय दें, शुभमन गिल सीख रहे हैं, बुमराह पर टिप्पणी नहीं कर सकता
भारतीय टीम लड़कर हार रही, हमें वक्त देना होगा : कपिल देव

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव नई दिल्ली में पीजीटी गोल्फ टूर से संबंधित एक कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस मौके पर कपिल देव ने इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर अपनी राय रखते हुए कहा कि टीम युवा है और यह दौरा सीखने के लिहाज से अहम है।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम जीतते-जीतते हार रही है। ऐसा नहीं है कि हम बिना लड़े हार रहे हैं। नई टीम को मौका दिया गया है। आने वाले समय में यही लड़के बहुत सारे टूर्नामेंट जीतकर आएंगे। दुनिया में कोई भी टीम जब नई होती है, तो उसे समय लगता है। हमारा कप्तान भी नया है। मुझे लगता है कि यह सीरीज भारतीय टीम और कप्तान के लिए सीखने वाली होगी।

तेज गेंदबाजों में लगातार बढ़ती इंजरी की समस्या पर कपिल देव ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आजकल के क्रिकेटर क्या करते हैं। मेरी जिंदगी तो बेहद साधारण थी। हम दौड़ने का अभ्यास किया करते थे। उस समय भी इंजरी होती थी। मैं यही कह सकता हूं कि ईश्वर की कृपा से हम बचकर निकल गए।

वर्कलोड मैनेजमेंट पर कपिल देव ने कहा कि हम जब खेला करते थे तो ऐसी परिस्थितियां नहीं थी। इसलिए जब तक मौजूदा परिस्थिति को करीब से अध्ययन नहीं करूंगा, कुछ भी नहीं कह सकता।

शुभमन गिल की कप्तानी पर कपिल देव ने कहा कि उन्हें समय देना चाहिए। एक सीरीज के आधार पर हमें कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। वह अपनी गलतियों से सीख रहे हैं। यह महत्वपूर्ण है।

वहीं, पीजीटी गोल्फ टूर के बारे में कपिल देव ने कहा कि यह अपने आप में एक अनोखा और बहुत अच्छा गोल्फ टूर होने वाला है। इससे हमारे देश के गोल्फर्स को अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा। इस खेल में निवेश करने वालों के लिए भी यह अच्छा मौका है। मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें भाग लें।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...