जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड: मैट हैनरी ने रचा इतिहास, सिर्फ दो कीवी गेंदबाजों ने समेट दी पूरी मेजबान टीम

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन अपनी शानदार पकड़ बना ली। कीवी टीम की ओर से मैट हैनरी और नाथन स्मिथ ने मिलकर पूरी मेजबान टीम को पहली पारी में 149 रन पर समेट दिया। इसी के साथ 33 वर्षीय हैनरी जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कीवी गेंदबाज बन गए।

मैट हैनरी ने 15.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 39 रन देकर छह विकेट अपने नाम किया। उनसे पहले यह उपलब्धि पूर्व कीवी तेज गेंदबाज नील वैगनर के नाम दर्ज था, जिन्होंने नौ वर्ष पूर्व जिम्बाब्वे दौरे पर एक टेस्ट पारी में 41 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए थे।

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। यह निर्णय मेजबान टीम को भारी पड़ गया।

जिम्बाब्वे की टीम 10 के स्कोर पर ब्रायन बेनेट (6) का विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। 69 के स्कोर तक टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। बेन करेन 13, सीन विलियम्स 2, निक वेल्च 27 और सिकंदर रजा 2 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे।

यहां से कप्तान क्रेग इर्विन ने तफादजवा सिगा के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। इर्विन 68 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तफादजवा ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन टीम के खाते में जोड़े। टीम 60.3 ओवरों में 149 रन पर सिमट गई।

विपक्षी टीम की ओर से मैट हैनरी ने छह शिकार किए, जबकि नाथन स्मिथ ने 14 ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले दिन की समाप्ति तक 26 ओवर खेले, जिसमें बगैर कोई विकेट गंवाए 92 रन बना लिए।

विल यंग 69 गेंदों में चार चौकों के साथ 41 रन बना चुके हैं, जबकि डेवोन कॉन्वे ने 87 गेंदों में 8 चौकों के साथ 51 रन अपने खाते में जोड़ लिए हैं। न्यूजीलैंड इस वक्त जिम्बाब्वे से महज 57 रन पीछे है।

न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दोनों मुकाबले बुलावायो में खेले जाने हैं।

--आईएएनएस

आरएसजी

Related posts

Loading...

More from author

Loading...