नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 205 रन का टारगेट दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। कोलकाता ने 28वीं बार 200 प्लस स्कोर बनाया।
दिल्ली ने 20 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए । मिचेल स्टार्क (शून्य) और आशुतोष शर्मा (7 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में आउट किया। सुनील नरेन ने फाफ डु प्लेसिस (62 रन), कप्तान अक्षर पटेल (43 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (एक रन) के विकेट लिए। उन्होंने केएल राहुल को भी डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया। राहुल ने 9 रन बनाए। वैभव अरोड़ा ने करुण नायर को LBW किया। अनुकूल रॉय ने अभिषेक पोरेल को कैच कराया।