India England Test 2024: इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ करना किसी जीत से कम नहीं: ज्वाला सिंह

भारत की ऐतिहासिक ड्रॉ सीरीज पर कोच ज्वाला सिंह बोले- यह टीम 2007 के बाद सबसे बेहतरीन है
इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ करना किसी जीत से कम नहीं: ज्वाला सिंह

लंदन:  भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेले गए रोमांचक मुकाबले को छह रन से अपने नाम करते हुए सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। इस जीत से यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ करना किसी जीत से कम नहीं।

ज्वाला सिंह ने 'आईएएनएस' से कहा, "जिस तरह से इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की, संशय था कि कहीं इंग्लैंड इस स्कोर को चेज न कर ले, लेकिन पांचवें दिन भारत ने जीत दर्ज कर ली। जब टीम का सेलेक्शन हुआ, तब शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने को लेकर सवाल उठाए गए थे। उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठाए गए। खिलाड़ियों पर भी सवाल खड़े हुए थे।"

 

ज्वाला सिंह ने 'गिल एंड कंपनी' की सराहना करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह टीम साल 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज खेलने वाली सबसे शानदार टीम है। यह शानदार सीरीज रही। हमने सभी पांच मुकाबलों में डॉमिनेट किया। पहला टेस्ट हम जीत सकते थे। दूसरा मैच हम जीते। तीसरा मैच बेहद नजदीकी रहा। चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में हमने जिस तरह बल्लेबाजी की, उसने दिखाया कि टीम इंडिया की स्ट्रेंथ कैसी है। मुकाबले के पांचवें दिन बेहद नजदीक मामला था। वहां हमने जीत दर्ज की। भारतीय टीम और पूरे देश को बधाई। इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ करना किसी जीत से कम नहीं।"

 

लंदन में खेले गए मुकाबले की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाते हुए 23 रन की मामूली बढ़त हासिल की।

 

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 396 रन बनाते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट दिया, लेकिन इसके जवाब में मेजबान टीम 367 रन पर सिमट गई।

 

इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा टेस्ट जीता।

 

इंग्लैंड ने इस बराबरी को खत्म करते हुए तीसरा टेस्ट 22 रन से जीता, जबकि चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऐसे में पांचवां मैच निर्णायक बन चुका था, जिसे भारत ने अपने नाम करते हुए सीरीज में बराबरी कर ली।

 

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...