India A Vs Ireland Hockey: भारत-ए पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड को 6-0 से हराया

भारत-ए ने आयरलैंड को 6-0 से हराया, यूरोप दौरे पर लगातार दूसरी बड़ी जीत
भारत-ए पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड को 6-0 से हराया

आइंडहोवन:  भारत-ए पुरुष हॉकी टीम ने मौजूदा यूरोप दौरे के दूसरे मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आयरलैंड को 6-0 से मात दी।

उत्तम सिंह ने एक बार फिर भारत-ए टीम के लिए पहला गोल किया, जिसके बाद कप्तान संजय ने भी गोल दागा।

इसके बाद मिडफील्डर मोहम्मद राहिल मोहसिन ने लगातार दो शानदार गोल दागे। वहीं, अमनदीप लाकड़ा और वरुण कुमार ने भी एक-एक गोल किया। भारत-ए ने आयरलैंड को 6-0 से हराकर देश के लिए दूसरी जीत दर्ज की।

मैच के बाद कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा, "आयरलैंड के खिलाफ हमारे दो मैच वाकई शानदार रहे हैं। मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं। अब हम फ्रांसीसी टीम से खेलेंगे और उम्मीद है कि हम उतना ही प्रभावशाली प्रदर्शन करेंगे।"

मंगलवार को, भारत ने हॉकी क्लब ओरांजे-रूड में आयरलैंड पर 6-1 की शानदार जीत के साथ अपने यूरोप दौरे की शुरुआत की थी। उत्तम सिंह ने टीम के लिए पहला गोल किया और बाद में अमनदीप ने टीम की बढ़त को और मजबूत कर दिया। इसके बाद आदित्य लालागे ने लगातार दो गोल दागे।

फॉरवर्ड सेल्वम कार्ति और बॉबी सिंह धामी ने भी एक-एक गोल दागकर स्कोरशीट में जगह बनाई। आयरलैंड सिर्फ एक गोल ही कर सका था।

भारत अगले दो हफ्तों तक फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और मेजबान नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा।

यूरोप दौरे पर इन मैच के जरिए खिलाड़ियों की डेप्थ और तैयारी की परीक्षा ली जा रही है। राष्ट्रीय सेटअप भारतीय सीनियर टीम के लिए एक मजबूत प्रतिभा पूल तैयार करने की दिशा में कार्य कर रहा है।

इस दौरे के माध्यम से, हॉकी इंडिया का टारगेट भारतीय पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए टैलेंट पूल को मजबूत करना और भारतीय हॉकी के अगले सितारों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का एक्सपीरियंस देना है। कप्तान संजय का मानना है कि यह दौरा टीम की ताकत को समझने का एक शानदार मौका है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...