आइंडहोवन: भारत-ए पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ 2-8 से हार के साथ अपने यूरोप दौरे का समापन किया। इस मैच में भारत-ए के लिए युवा भारतीय मिडफील्डर राजिंदर सिंह और फॉरवर्ड सेल्वम कार्ति ने गोल दागे। इससे पहले, भारत-ए ने 18 जुलाई को नीदरलैंड के खिलाफ अपना पिछला मैच 0-3 से गंवा दिया था।
भारत-ए ने 8 जुलाई को अपने यूरोप दौरे की शुरुआत की थी। इस दौरे पर भारत ने पांच यूरोपीय टीमों के खिलाफ कुल आठ मैच खेले।
टीम ने दुनिया की कुछ शीर्ष हॉकी टीमों के खिलाफ खेलने के लिए तीन शहरों का दौरा किया। इनमें विश्व की नंबर-1 नीदरलैंड और विश्व की नंबर-3 बेल्जियम जैसी टीमें शामिल रहीं।
यूरोप दौरे पर अपने अनुभव के बारे में बताते हुए, भारत-ए के कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा, "हालांकि इस यूरोपीय दौरे पर हमें जीत से ज्यादा हार मिली, लेकिन यह दौरा सिर्फ मुकाबले जीतने के लिए ही नहीं था। इस दौरे का मकसद एक टीम के रूप में सीख और अनुभव हासिल करना था।"
उन्होंने आगे कहा, "भारत-ए टीम में सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का मिश्रण था। पिछले दो हफ्तों में उन्होंने बेशकीमती अनुभव हासिल किया। भारत वापस लौटते हुए, मुझे विश्वास है कि सभी खिलाड़ी इस अनुभव का इस्तेमाल करते हुए खुद को बेहतर बनाएंगे।"
भारत-ए ने इस यूरोप दौरे पर आयरलैंड, फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले खेले। टीम ने आठ में से कुल तीन मैच जीते।
भारत-ए पुरुष टीम ने अपने यूरोप दौरे की शुरुआत आयरलैंड पर 6-1 की शानदार जीत के साथ की। दूसरे मैच में भी प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए उसी प्रतिद्वंद्वी पर 6-0 की शानदार जीत हासिल की। भारत-ए ने यूरोप दौरे के अपने तीसरे मैच में फ्रांस को 3-2 से हराकर एक और महत्वपूर्ण जीत दर्ज की थी।