इंग्लैंड की समय बर्बाद करने की रणनीति खेल भावना के अनुरूप नहीं थी : शुभमन गिल

मैनचेस्टर, 22 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉले और बेन डकेट के बीच हुई घटना पर सफाई देते हुए कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंत में बल्लेबाजी के लिए देरी से आने की उनकी रणनीति खेल भावना के अनुरूप नहीं थी।

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के 387 के जवाब में भारतीय टीम ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। तीसरे दिन के आखिरी कुछ मिनटों में भारतीय टीम की रणनीति दो ओवर फेंकने की थी। लेकिन, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले और बेन डकेट क्रीज पर देरी से उतरे। वहीं, बुमराह के ओवर में क्रॉले ने दो बार खेलने से मना किया और फिजियो को हाथ में चोट लगने की सूचना दी। इस वजह से गिल और क्रॉले के बीच तीखी बहस हुई थी।

गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं स्पष्ट कर दूं। हमारे पास सात मिनट का खेल बचा था, अंग्रेज बल्लेबाज 90 सेकंड की देरी से बल्लेबाजी करने आए। 10, 20 नहीं, बल्कि 90 सेकंड। मुझे लगता है कि जो हुआ, वह खेल भावना के अनुरूप नहीं था।"

तीखी बहस पर गिल ने कहा, "यह ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर मुझे गर्व हो, हमारा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन इसकी तैयारी चल रही थी।"

शुभमन गिल ने यह भी स्पष्ट किया कि चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे। पंत तीसरे टेस्ट में बुमराह की गेंद पर अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट में उनके बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने पर संशय बना हुआ था।

करुण नायर पिछले 3 मैचों की छह पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। माना जा रहा था कि चौथे टेस्ट से उनका पत्ता कट सकता है। लेकिन, गिल नायर को लेकर भी सकारात्मक दिखे। उन्होंने कहा कि हमारी बात हुई है, करुण अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट शुरू हो रहा है। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे है।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...