हितेश, सचिन सिवाच ने अस्ताना विश्व मुक्केबाजी कप में भारत की जीत की अगुवाई की

अस्ताना, 30 जून (आईएएनएस)। हितेश और सचिन सिवाच ने सोमवार को बीलाइन एरिना में अपने शुरुआती मुकाबलों में दबदबे और सर्वसम्मति से जीत हासिल करके विश्व मुक्केबाजी कप-अस्ताना, कजाकिस्तान 2025 में भारत की मजबूत शुरुआत की।

ब्राजील लेग के स्वर्ण पदक विजेता हितेश ने लाइट मिडिलवेट डिवीजन में चीनी ताइपे के कान चिया-वेई को 5:0 से हराया। ब्राजील में कांस्य पदक जीतने वाले सचिन ने लाइटवेट श्रेणी में कनाडा के अल-अहमदीह केओमा-अली पर 5:0 से जीत दर्ज की।

महिलाओं की प्रतियोगिता में, मीनाक्षी ने लाइट फ्लाईवेट डिवीजन में ऑस्ट्रेलिया की मैडेलीन बोवेन पर 5:0 की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की, जबकि मुस्कान ने मिडिलवेट श्रेणी में इंग्लैंड की केरी डेविस को 3:2 के करीबी मुकाबले में हराया।

भारत ने ब्राजील में पिछले विश्व मुक्केबाजी कप चरण में छह पदक जीते थे। इस नवंबर में नई दिल्ली में होने वाले फाइनल के साथ, अस्ताना चरण तैयारियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

--आईएएनएस

आरआर/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...