नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। डेविड हसी ऑस्ट्रेलिया के ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिनको शुरुआती पहचान माइकल हसी के भाई के तौर पर मिली थी। 'मिस्टर क्रिकेट' के नाम से मशहूर माइकल हसी अपने करियर में वनडे क्रिकेट में फिनिशिंग के मायनों को बदल चुके हैं। उन्हें बहुत ऊंचे स्तर के क्रिकेटर के तौर पर आंका जाता था। इस पृष्ठभूमि में डेविड हसी का आगमन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में हुआ था। 'ब्रदर ऑफ मिस्टर क्रिकेट' कहलाने वाले डेविड ने जल्द ही खुद की पहचान बनाई और अपनी इनोवेटिव स्टाइल से बल्लेबाजी को नया आयाम दिया। आज डेविड हसी की गिनती ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में होती है।
डेविड हसी ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं और इंग्लिश कंट्री सर्किट में जमकर रन बनाने के बाद नेशनल टीम में सेलेक्ट हुए थे।
15 जुलाई 1977 को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में जन्मे डेविड हसी ने 2003-04 सीजन के साथ अपनी पहचान बनाई। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए 212 रन बनाए। हसी की इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर्स को प्रभावित कर दिया।
2005-06 में डेविड हसी को विक्टोरिया के सीमित ओवरों के 'प्लेयर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डेविड घरेलू सर्किट में रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे थे। आखिरकार साल 2008 में उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। टी20 फॉर्मेट में डेब्यू के कुछ महीनों बाद उन्हें वनडे क्रिकेट में भी मौका दिया गया।
टी20 वर्ल्ड कप-2010 में पाकिस्तान के खिलाफ हसी की उस पारी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल सकता है, जिसमें उन्होंने 29 गेंदों पर 53 रनों बनाए थे। एकदिवसीय फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाकर अपनी पहचान बनाई। अपने दूसरे वनडे में, उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इस मैच में उनके भाई माइकल हसी भी खेल रहे थे।
इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2008-10 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रतिनिधित्व किया। साल 2011 की नीलामी में वह सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे। तब तक हसी की पहचान ऐसे बल्लेबाज के तौर पर हो चुकी थी जो मैदान में किसी भी गेंद पर कहीं भी शॉट खेल सकता है।
डेविस हसी ने आईपीएल में भी अपनी चमक बिखेरी। उन्होंने 64 मुकाबलों में 26.35 की औसत के साथ 1,291 रन बनाए। इस लीग में उन्होंने आठ विकेट भी झटके।
इस बैटिंग ऑलराउंडर का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन छोटे-से करियर में ही उन्होंने अपनी बड़ी पहचान बना ली। हसी ने 69 वनडे मुकाबलों में 32.65 की औसत के साथ 1,796 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल थे। इस फॉर्मेट में हसी ने 18 विकेट भी लिए।
वहीं, 39 टी20 मुकाबलों में डेविड हसी ने 22.90 की औसत के साथ 756 रन अपने नाम किए। इस फॉर्मेट में उन्होंने 19 विकेट भी झटके।
--आईएएनएस
आरएसजी/एएस