हेले मैथ्यूज ने चौथी बार जीता 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब

दुबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज ने ताजमिन ब्रित्स और एफी फ्लेचर को पछाड़कर जून महीने का 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब अपने नाम कर लिया है।

मैथ्यूज ने चौथी बार 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब जीता है। इससे पहले वह नवंबर 2021, अक्टूबर 2023 और अप्रैल 2024 में यह सम्मान हासिल कर चुकी हैं। इस चौथे अवार्ड के साथ मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया की एश गार्डनर के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब जीतने वाली क्रिकेटर बन गई हैं।

वेस्टइंडीज की कप्तान को यह सम्मान टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मिला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज को बतौर कप्तान 2-1 से जीता। इसी के साथ हेले मैथ्यूज 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी रहीं।

चौथी बार 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' का खिताब जीतने पर हेले मैथ्यूज ने कहा, "फिर से प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अपने हालिया प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात टीम की सफलता में योगदान देना है। खासकर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कड़ी टक्कर वाली टी20 सीरीज में।"

मैथ्यूज ने कहा, "ऐसे सम्मान सराहनीय हैं, लेकिन मेरा ध्यान आगे के लक्ष्यों पर है। मैं व्यक्तिगत रूप से और इस टीम के साथ अभी बहुत कुछ हासिल करना चाहती हूं। हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। मैं उत्साहित हूं कि यहां से हम कितनी दूर तक जा सकते हैं।"

हेले मैथ्यूज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जून में खेली गई टी20 सीरीज में 73.50 की औसत के साथ 147 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में मैथ्यूज ने 19 रन बनाए, जिसके बाद 63 और 65 रन की पारी खेली। हेले मैथ्यूज के लगातार अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद इसे 2-1 से अपने नाम किया।

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह कंधे की समस्या के चलते सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में नहीं कर सकीं।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...