एशियाई जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप : भारत ने हांगकांग को हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल किया

सोलो, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय टीम ने इंडोनेशिया में बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में अपनी लगातार जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए रविवार को ग्रुप डी के अंतिम मुकाबले में हांगकांग चीन को 110-100 से हराकर ग्रुप तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।

दोनों टीमें पहले ही नॉक-आउट चरण में जगह बना चुकी हैं। इसके बावजूद जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

रुजुला रामू ने एक बार फिर भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। उन्होंने आईपी सुम याउ को 11-8 से हराया, और फिर भार्गव राम अरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरू की विश्व नंबर 6 जूनियर बालक युगल जोड़ी ने चेउंग साई शिंग और देंग ची फाई के खिलाफ बढ़त को 22-13 तक पहुंचा दिया।

हांगकांग के लाम का तो ने 13 अंक बनाकर अपनी टीम के अंतर को कम करने में मदद की, इससे पहले रौनक चौहान ने भारत के अंकों को 33 तक पहुंचाया था।

पांच मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच केवल छह अंकों का अंतर (55-49) था। जूनियर विश्व नंबर 1 तन्वी शर्मा ने दूसरे बालिका एकल में लियू होई किउ अन्ना पर दबदबा बनाया और 66-54 से भारत को बढ़त दिला दी।

अगले चार मैच कांटे के रहे। भारत ने अपनी बढ़त बनाए रखी और ग्रुप में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया। सोमवार को क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना जापान से होगा।

जापान ग्रुप ए में थाईलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहा।

इससे पहले, भारत ने शनिवार को ग्रुप डी के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात पर 110-83 से शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

भारत ने शुक्रवार को इंडोनेशिया में ग्रुप डी के मुकाबले में श्रीलंका को 110-69 से हराकर बैडमिंटन एशिया जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

यह टूर्नामेंट रिले स्कोरिंग प्रारूप में खेला जा रहा है, जहां टीमें 10 मैचों में 110 अंक हासिल करने के लिए दौड़ लगाती हैं।

--आईएएनएस

पीएके/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...