Emma Raducanu DC Open 2025: सेमीफाइनल में एम्मा रादुकानू और लेयला फर्नांडीज

रादुकानू ने सक्कारी को हराकर वॉशिंगटन ओपन सेमीफाइनल में किया धमाकेदार प्रवेश।
डीसी ओपन: सेमीफाइनल में एम्मा रादुकानू और लेयला फर्नांडीज

वाशिंगटन:  मुबाडाला सिटी डीसी ओपन में एम्मा रादुकानू ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तीन साल बाद किसी डब्ल्यूटीए हार्ड कोर्ट सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ब्रिटेन की इस खिलाड़ी ने मारिया सक्कारी को दो घंटे दस मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 7-5 से हराया, हालांकि मैच की शुरुआत में वह पिछड़ गई थीं। यह वॉशिंगटन में रादुकानू का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसके साथ ही सक्कारी के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 4-0 हो गया है।

अब रादुकानू का सामना रूस की अन्ना कालिंस्काया से होगा, जिन्होंने क्लारा टॉसन को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।

डब्ल्यूटीए में, कनाडा की लेयला फर्नांडीज ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए टेलर टाउनसेंड को 6-4, 7-6(4) से हराया। फर्नांडीज ने दूसरे सेट में पिछड़ने के बाद वापसी की और एक सेट प्वाइंट बचाकर 2021 यूएस ओपन में उपविजेता रहने के बाद अपने सबसे बड़े हार्ड कोर्ट सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना से होगा, जिन्होंने मैग्डेलेना फ्रेच को सीधे सेटों में आसानी से हराया।

पुरुष वर्ग में मुबाडाला सिटी डीसी ओपन का दिन भी जबरदस्त एक्शन से भरा रहा, जहां दो खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की।

बेन शेल्टन ने घरेलू दर्शकों के सामने एक जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फ्रांसेस टियाफो को 7-6(2), 6-4 से शिकस्त दी। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने आक्रामक फोरहैंड्स और बेखौफ सर्विंग से मुकाबले पर पूरी तरह कब्जा जमाया।

वॉशिंगटन में यह उनका लगातार दूसरा सेमीफाइनल है। इसके साथ ही उन्होंने नई करियर-हाई एटीपी रैंकिंग नंबर-7 भी पक्की कर ली है। अब सेमीफाइनल में उनका सामना टेलर फ्रिट्ज और एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना के बीच मुकाबले के विजेता से होगा।

दिन की एक और बड़ी चौंकाने वाली जीत फ्रांस के कोरेंटिन माउटे के नाम रही, जिन्होंने वर्ल्ड नंबर 14 डेनिल मेदवेदेव को 1-6, 6-4, 6-4 से हराकर सबको चौंका दिया। मैच के दौरान खराब मौसम के कारण रुकावट आई, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए माउटे ने मेदवेदेव की सर्विस तोड़ी और मैच अपने नाम कर लिया।

 

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...