एलन बॉर्डर: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की 'तकदीर' बदलने वाले कप्तान, जिनकी बल्लेबाजी ने बढ़ाई टेस्ट की शान

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया के महानतम क्रिकेटर्स में शुमार हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तकदीर बदल दी। उन्होंने कठिन समय में अपनी टीम को मजबूती दी और उसे विश्व क्रिकेट की शीर्ष टीमों में शामिल किया।

27 जुलाई 1955 को जन्मे एलन बॉर्डर ने 1978-79 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। बॉर्डर ने 23 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया और साल 1978 से 1984 तक तीन कप्तानों के नेतृत्व में टेस्ट खेला।

जब एलन बॉर्डर को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई, उस वक्त क्रिकेट में वेस्टइंडीज का राज हुआ करता था।

एलन बॉर्डर की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप-1987 का खिताब अपने नाम किया। इस टीम ने कोलकाता में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड को सात रन से शिकस्त दी, जिसमें कप्तान बॉर्डर ने 31 गेंदों में इतने ही रन की पारी खेली थी। इसके अलावा, उन्होंने सात ओवरों में 38 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

इसके बाद, उन्होंने साल 1989 में एशेज जीतकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ दी। एलन बॉर्डर ने 93 टेस्ट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली। उनके नेतृत्व में टीम ने 32 मैच जीते, जबकि 22 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान 38 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। तब टेस्ट क्रिकेट में बहुत मैच ड्रॉ होते थे और बल्लेबाज क्रीज पर लंबा समय बिताया करते थे।

एलन बॉर्डर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने मार्च 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।

लाहौर के मैदान पर एलन बॉर्डर ने पहली पारी में 281 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्कों और 15 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन बनाए, जिसके बाद अगली पारी में 184 गेंदें खेलते हुए 153 रन बनाए। हालांकि, मैच ड्रॉ रहा।

एलन बॉर्डर के टेस्ट करियर को देखा जाए, तो उन्होंने 156 मुकाबलों में 50.56 की औसत के साथ 11,174 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 63 अर्धशतक निकले। वहीं, 273 वनडे मुकाबलों में बॉर्डर ने 30.62 की औसत के साथ 6,524 रन जुटाए। एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने तीन शतकों के अलावा 39 अर्धशतक जड़े हैं।

एलन बॉर्डर का फर्स्ट क्लास करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 385 मुकाबलों में 51.38 की औसत के साथ 27,131 रन जुटाए, जिसमें 70 शतक और 142 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, लिस्ट-ए के 382 मुकाबलों में उनके बल्ले से 31.71 की औसत के साथ 9,355 रन आए।

बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड और एक क्रिकेट आइकन के तौर पर स्थापित हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की सबसे प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी एलन बॉर्डर के नाम पर है। बॉर्डर अपने समकालीन महानतम क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार रहे, जिनकी बल्लेबाजी ने टेस्ट क्रिकेट की प्रतिष्ठा में इजाफा किया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की समृद्ध विरासत में एक बड़ा अध्याय जोड़ा।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...