मुम्बई: आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। इसके बाद भी उनके लिए अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए जगह बनाना आसान नहीं रहेगा। इस कारण टीम इंडिया में जगह के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होना माना जा रहा हे।
सूर्यकुमार ने अब तक भारतीय टीम की ओर से 13 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 12 पारियों में 34 की औसत से 340 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका सबसे ज्यादा स्कोर 64 रन है। इसके अलावा स्ट्राइक रेट 99 का है। इस प्रकार देखा जाये तो एकदिवसीय में उनका प्रदर्शन अब तक सामन्य रहा है। वहीं इस बल्लेबाज ने 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय की पारियों में 44 की औसत से 1408 रन बनाए हैं। अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए टीम प्रबंध मध्यक्रम में बेहतर संयोजन के लिए बल्लेबाज तलाश रहा है।
विराट कोहली का एकदिवसीय विश्वकप में खेलना तय है और वे नंबर-3 पर उतरते है। वहीं रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में मध्यक्रम में जगह के लिए सूर्यकुमार का मुकाबला श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों से है। वहीं घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी भी बड़े दावेदार के तौर पर उभरे हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबा ऋषभ पंत भी मध्यक्रम में ही उतरते हैं.
राहुल के एकदिवसीय के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने अब तक 45 मैच की 43 पारियों में 45 की औसत से 1665 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 88 का है जबकि 27 साल के अय्यर ने 33 एकदिवसीय की 30 पारियों में 48 की औसत से 1299 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक हैं और उनका स्ट्राइक रेट 98 का है। इसको देखते हुए सूर्यकुमार को एकदिवसीय में अपना प्रदर्शन बेहतर करना होगा।