एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह चोटिल

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले इंजर्ड हो गए हैं।

अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर में नेट्स सेशन के दौरान बाएं हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें स्टीचेस लगाने पड़े। एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्शदीप को गेंद रोकने की कोशिश करते समय चोट लगी।

टीम प्रबंधन अभी भी इस बात पर अनिश्चित है कि जसप्रीत बुमराह को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे मैच में खिलाया जाए या नहीं। बुमराह को रेस्ट देने की स्थिति में अर्शदीप सिंह के लिए चौथे टेस्ट में मौका बन सकता था, लेकिन अब वह इस रेस से बाहर हैं।

भारतीय टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति के बीच हुए समझौते के अनुसार, बुमराह अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। उन्होंने पहला टेस्ट खेला था और पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। बुमराह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और भारत ने उनकी जगह आकाश दीप को मैदान में उतारा था।

बुमराह ने तीसरे मैच में वापसी की और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। हालांकि भारत को इस मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। अब तक उन्होंने 9 वनडे और 63 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में 14 और टी20 में 99 विकेट हैं।

लंदन के लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने बर्मिंघम में खेला गया दूसरा टेस्ट 336 रनों से जीता था, वहीं, तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

--आईएएनएस

पीएके/एससीएच

Related posts

Loading...

More from author

Loading...