जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स एक बार फिर आईपीएल से जुड़ने जा रहे हैं। डिविलियर्स ने आईपीएल में अधिकतर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से खेला है। उन्होंने पिछले सत्र में भी आरसीबी से खेला था पर इस सत्र में वह शामिल नहीं थे। अब आरसीबी ने कहा है कि डिविलियर्स आईपीएल में वापसी करेंगे। हाल ही में आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने भी कहा था कि उन्हें डिविलियर्स की कमी महसूस होती है और उन्हें उम्मीद है कि वह एक बार फिर टीम से जुड़ेंगे जो लगता है अब सही साबित जा रहा है। आईपीएल इस सत्र में आरसीबी की टीम ने फाफ डुप्लेसी की अगुआई में अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनायी है।
डिविलियर्स ने कहा कि मुझे खुशी है कि विराट ने मेरे टीम से जुड़ने की उम्मीद की थी। उन्होंने कहा, मैं चिन्नास्वामी स्टेडियम को फिर से पूरी तरह से प्रशंसकों से भरा हुआ देखना चाहते हैं। मैं अगले साल आईपीएल में रहूंगा हालांकि मेरी भूमिका क्या होगी बता नहीं सकता। मैंने सुना है कि अगले साल कुछ मैच बैंगलोर में हो सकते हैं। इसलिएमैं अपने दूसरे घर बेंगलुरु जाना चाहता हूं।
एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स से की थी। वे 2011 में आरसीबी से जुड़े और लगातार 11 सीजन तक टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने आरसीबी की ओर से 157 मैच में 4522 रन बनाए हैं और टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।