डब्ल्यूसीएल 2025 : इंडिया चैंपियंस अपने अभियान का अंत शानदार तरीके से करना चाहेगी

बर्मिंघम, 28 जुलाई (आईएएनएस)। इंडिया चैंपियंस टीम वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) 2025 का समापन शानदार तरीके से करना चाहेगी। टीम टूर्नामेंट का अपना आखिरी मैच खेलेगी।

बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में 18 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट बीते जमाने के नायकों को एक साथ लाता है।

इंडिया चैंपियंस टीम टूर्नामेंट में जीत से महरूम रही है। लीड्स में 224 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए, यूसुफ पठान के 29 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी के बावजूद, भारत 20 ओवरों में 200/6 रन ही बना सका।

शिखर धवन (17), अंबाती रायुडू (28), युवराज सिंह (38) और स्टुअर्ट बिन्नी (35) सहित बाकी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन इंग्लैंड के रवि बोपारा की तरह बड़ी पारी नहीं खेल पाए, जिन्होंने पहले 55 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की पारी खेली थी।

बोपारा ने इयान बेल (54) और मोईन अली (13 गेंदों पर 33 रन) के साथ मिलकर युवराज द्वारा बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद इंग्लैंड को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की। भारतीय चैंपियन, जो शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से भी हार गए थे, अब तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं; ऐसे में भारत की आखिरी उम्मीद मंगलवार को वेस्टइंडीज चैंपियन के खिलाफ होने वाले 'करो या मरो' मुकाबले पर टिकी है।

युवराज सिंह ने कहा, "हमने टूर्नामेंट के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यह हम सभी के लिए वाकई एक शानदार अनुभव था। खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और सभी को वह काम करके अच्छा लगा जो उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी किया है। अब हम टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे।"

युवराज सिंह के अलावा, भारतीय चैंपियन टीम में हरभजन सिंह, शिखर धवन, इरफान पठान और सुरेश रैना जैसे कई स्टार खिलाड़ी शामिल थे।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...