डॉ. मनसुख मंडाविया ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 के पदक विजेताओं को किया सम्मानित

नई दिल्ली, 24 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बुधवार को 13 से 21 सितंबर तक चीन के बेइदाईहे में आयोजित 73वीं इनलाइन स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में भारत के पदक विजेता दल को सम्मानित किया।

भारतीय स्केटिंग ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम ने पांच पदक जीते थे, जिसमें 3 स्वर्ण और 2 कांस्य थे। भारत ने 40 से अधिक देशों के बीच पांचवां स्थान हासिल किया था।

भारत के लिए चैंपिनशिप ऐतिहासिक रही थी। स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत ने सीनियर वर्ग में पहला पदक जीता था। जूनियर वर्ग में पहला स्वर्ण पदक जीता था।

एथलीटों को सम्मानित करते हुए डॉ. मंडाविया ने कहा, "विश्व चैंपियनशिप में ये ऐतिहासिक पदक दर्शाता है कि हमारे युवा नई ऊंचाइयां छू रहे हैं, चाहे वह मुख्यधारा के खेल हों या उभरते हुए खेल। मैं इस उल्लेखनीय प्रदर्शन से भारत को गौरवान्वित करने के लिए हमारे एथलीटों, प्रशिक्षकों, सहयोगी कर्मचारियों और भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ को तहे दिल से बधाई देता हूं।"

भारत के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में आनंदकुमार वेलकुमार (22) रहे। वह सीनियर वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने दो स्वर्ण (1000 मीटर स्प्रिंट और 42,195 मीटर मैराथन) और एक कांस्य (500 मीटर स्प्रिंट) जीता। कृष शर्मा (18) ने 1000 मीटर स्प्रिंट में भारत का पहला जूनियर स्वर्ण पदक जीता। अनीश राज (17) ने जूनियर पुरुष 1 लैप स्प्रिंट में कांस्य पदक जीता।

भारतीय दल में 20 एथलीट (4 वरिष्ठ पुरुष, 4 वरिष्ठ महिला, 5 जूनियर पुरुष, 7 जूनियर महिला) शामिल थे, जिन्होंने चैंपियनशिप में भाग लिया, जिसमें 40 से अधिक देशों की भागीदारी के साथ सीनियर और जूनियर श्रेणियों में 42 स्पर्धाएं हुईं।

--आईएएनएस

पीएके

Related posts

Loading...

More from author

Loading...