भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 'द हंड्रेड' 2025 से नाम वापस लिया

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा उन क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिनकी दुनिया की बड़ी टी20 लीग में मांग है। फिलहाल भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में टी20 सीरीज खेल रही दीप्ति ने इंग्लैंड की 'द हंड्रेड' लीग के 2025 संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया है।

दीप्ति शर्मा ने इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करने और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत 'द हंड्रेड' से नाम वापस लेने का फैसला किया है।

दीप्ति ने लीग की अपनी टीम लंदन स्पिरिट का 36,000 पाउंड भी लौटाने का फैसला किया है।

उनके इस फैसले के बाद पहली बार कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस साल 'द हंड्रेड' का हिस्सा नहीं होंगी।

बीसीसीआई पुरुष क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देती है। लेकिन, महिला क्रिकेट विदेश लीग खेलती हैं। मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ियों की बिग बैश लीग, द हंड्रेड और सीपीएल में बड़ी मांग है।

दीप्ति का बाहर होना लंदन स्पिरिट के लिए बड़ा झटका है। पिछले साल लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में स्ट्रेट में छक्का लगाकर दीप्ति ने क्लब को पहली बार 'द हंड्रेड' ट्रॉफी दिलाई थी।

दीप्ति शर्मा की जगह लंदन स्पिरिट ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को टीम में शामिल किया है।

लंदन स्पिरिट को दीप्ति शर्मा के साथ-साथ हीथर नाइट की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी। वह चोट की वजह से बाहर हैं। उनकी जगह टीम की कप्तान चार्ली डीन होंगी। वहीं, ग्रेस हैरिस मेग लैनिंग की जगह लेंगी।

महिला वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है।

'द हंड्रेड' के 2025 संस्करण की शुरुआत 5 अगस्त से हो रही है। जबकि, वनडे विश्व कप 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...