भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज : महिला टीम के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का 'गोल्डन चांस'

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच बुधवार को टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है, जिसका आयोजन मैनचेस्टर में होगा। भारतीय टीम पांच मुकाबलों की इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत चुकी है, जबकि इंग्लैंड ने तीसरे मुकाबले को अपने नाम किया था। ऐसे में अगर भारत इस मुकाबले को जीत लेता है, तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगा।

भारत को स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिगेज और अमनजोत कौर से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें होंगी। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी यहां उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा।

गेंदबाजी में श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी भारत को सफलता दिलाने का दम रखती हैं। हालांकि, बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव और अमनजोत को भी इसमें सहयोग देना होगा।

इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी में सोफिया डंकले और डेनिएल व्याट-हॉज से उम्मीदें होंगी। मेजबान टीम की ओर से गेंदबाजी में लॉरेन फाइलर और लॉरेन बेल इस सीरीज में पहले भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर चुकी हैं।

इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट चोटिल होने के बाद सीरीज के शेष मुकाबलों से बाहर हैं। उनके स्थान पर टैमी ब्यूमोंट टीम की कमान संभालेंगी।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच साल 2006 से अब तक कुल 33 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 23 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि भारत को 10 मैचों में जीत मिली।

भारत-इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले का सीधा प्रसारण भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से होगा। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव एप पर देख सकते हैं।

भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़, सयाली सतघारे, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल।

इंग्लैंड महिला टीम: सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, पेगे शॉल्फिल्ड, एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, ईसी वोंग, चार्लोट डीन, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल, एम अर्लॉट, मैया बाउचियर, लिन्से स्मिथ।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...