भारत बनाम इंग्लैंड : मैनचेस्टर में 'करो या मरो' का मुकाबला, इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है, जिसमें टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी होगी।

इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला पांच विकेट से गंवाया था, जिसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए दूसरे टेस्ट को 336 रन से अपने नाम किया। टीम इंडिया के पास तीसरा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने का शानदार मौका था, लेकिन यहां उसे 22 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी।

भारत के लिए यह 'करो या मरो' का मैच है। अब सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को शेष दो मुकाबले हर हाल में अपने नाम करने होंगे।

टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है। यहां भारत ने अब तक कुल नौ मुकाबले खेले, जिसमें चार गंवाए। पांच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। ऐसे में शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया इस मैदान पर इतिहास रचते हुए सीरीज में 2-2 से बराबरी करने के इरादे से उतरेगी।

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

इंग्लैंड इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुका है, जिसमें एक बदलाव किया गया। स्पिनर शोएब बशीर चोटिल होने के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनके स्थान पर लियाम डॉसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। लियाम टेस्ट फॉर्मेट में आठ साल बाद इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में लौटे हैं।

वहीं, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने में चोट के चलते इंग्लैंड दौरे पर शेष मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं। वह चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे, उनकी कमी को पूरा करने के लिए अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में जोड़ा गया है। अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मुकाबले में उतर सकते हैं।

मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश की आशंका है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, ⁠बेन डकेट, ओली पोप, ⁠जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ⁠लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...