बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप : यूएई पर शानदार जीत, क्वार्टर फाइनल में भारत की मिक्स्ड टीम

सोलो (इंडोनेशिया), 19 जुलाई (आईएएनएस)। भारत ने शनिवार को इंडोनेशिया में हुए बैडमिंटन एशिया जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप के ग्रुप-डी मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 110-83 से हराया। इसी के साथ भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

यूएई को हराने से पहले भारत ने ओपनिंग-डे में श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर, हांगकांग चाइना ने भी अपने दोनों मुकाबले जीतकर नॉकआउट चरण में जगह पक्की कर ली है। अब भारत और हांगकांग की टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी, जिसमें ग्रुप-डी की विजेता टीम का फैसला होगा।

यह टूर्नामेंट रिले स्कोरिंग फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जहां टीमों के बीच 10 मैचों में 110 अंक हासिल करने की होड़ होती है। भारत की शुरुआत शानदार रही है, महिला सिंगल खिलाड़ी रुजुला रामू ने मायशा खान को 11-5 से हराया। इसके बाद सी. लालरामसांगा और तारिणी सूरी की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने बढ़त को 22-11 कर दिया।

भारत ने पूरे मुकाबले के दौरान बढ़त बनाए रखी। हालांकि, यूएई की ओर से कुछ मैचों में जोरदार मुकाबला देखने को मिला। हाफटाइम तक स्कोरबोर्ड पर भारत 55-41 से आगे था।

इसके बाद, यूएस ओपन की फाइनलिस्ट तन्वी शर्मा ने मधुमिता सुंदरपांडियन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त को 66-46 तक पहुंचा दिया।

फिर लालरामसांगा ने दोबारा कोर्ट पर वापसी की, इस बार रेशिका यू के साथ दूसरे मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में उतरे। उन्होंने आदित्य किरण और मायशा खान को 11-5 से हराया और भारत की बढ़त को 77-51 तक पहुंचा दिया।

भारत अब अपनी लय बरकरार रखते हुए रविवार को हांगकांग चाइना के खिलाफ जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहने की कोशिश करेगा।

टीम इवेंट रिले फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें 110 अंक तक पहुंचने वाली पहली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।

इस चैंपियनशिप को बीडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एक महत्वपूर्ण तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है, जो इस साल के अंत में गुवाहाटी स्थित नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित की जाएगी।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Related posts

Loading...

More from author

Loading...