आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार शीर्ष पर बरकरार, हेल्स ने लगायी छलांग

Suryakumar

गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के रशीद , करेन ऊपर आये 

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। सूर्या टी20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद से ही नंबर एक स्थान पर बरकरार हैं। सूर्यकुमार ने विश्वकप की पांच पारियों में तीन अर्धशतक लगाये थे। वहीं दूसरे नंबर पर पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं।  

वहीं इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 22 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। जिससे अब वह रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हेल्स ने विश्वकप सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली थी। वह इंग्लैंड की ओर से दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 42.40 की औसत से 212 रन बनाए। 

वहीं शीर्ष दस बल्लेबाजों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी एक स्थान ऊपर आये हैं। अब वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार पारी खेली थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के रिले रुसो सातवें जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्ल 8वें नंबर पर हैं। एरॉन फिंच नौवें और 

पथुम निसांका दसवें नंबर पर हैं। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाड़ी ऊपर आये हैं। 

सेमीफाइनल और फाइनल में अच्छी गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड के आदिल रशीद की रैंकिंग में सुधार हुआ है। रशीद 5 स्थानों के लाभ के साथ ही अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में 20 रन देकर 1 जबकि फाइनल मैच में 22 रन देकर दो अहम विकेट लिए थे। वहीं टूर्नामेंट में सबसे सफल गेदबाज सैम करन 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर की सूची में बांग्लादेश के शाकिब-अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और हार्दिक पांड्या शीर्ष तीन में शामिल हैं। 

वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भी इंग्लैंड के खिलाड़ी ऊपर आये हैं। 

सेमीफाइनल और फाइनल में अच्छी गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड के आदिल रशीद की रैंकिंग में सुधार हुआ है। रशीद 5 स्थानों के लाभ के साथ ही अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में 20 रन देकर 1 जबकि फाइनल मैच में 22 रन देकर दो अहम विकेट लिए थे। वहीं टूर्नामेंट में सबसे सफल गेदबाज सैम करेन 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर की सूची में बांग्लादेश के शाकिब-अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और हार्दिक पांड्या शीर्ष तीन में शामिल हैं। 

बल्लेबाजी रैंकिंग 

1 सूर्यकुमार यादव- 859

2मोहम्मद रिजवान- 836

3 बाबर आजम- 778

4 डेवॉन कॉनवे -771

5 एडेन मार्करम-748

6 डेविड मलान-719

7 रिले रुसो-693

8 ग्लेन फिलिप्स-684

9 एरॉन फिंच- 680

10 पथुम निसांका- 673

Related posts

Loading...

More from author

Loading...