वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्डकप इसी साल
मुंबई: टीम इंडिया साल 2023 की चुनौती के लिए तैयार है। 2022 की बात करें तब एक और साल भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी। इस साल 2 आईसीसी टूर्नामेंट है। इसके बाद रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पंड्या तक पर सभी की नजर रहेगी। पंड्या को टी20 टीम की कमान दी जा सकती है। 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है। हालांकि सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज से आराम दिया गया है। वनडे सीरीज से कप्तान रोहित सहित सभी सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं।
टीम ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। सेमीफाइनल में टीम को इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार मिली थी। इसके बाद केएल राहुल से लेकर सीनियर खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार तक के प्रदर्शन पर सवाल उठे थे। भुवनेश्वर को टी20 और वनडे टीम से बाहर कर दिए गए हैं। वहीं राहुल वनडे और टी20 में उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा सके हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर टीम में रखा गया है। यानी वे बतौर बल्लेबाज अपनी जगह खो चुके हैं। 2023 की बात करें तब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। शिखर धवन भी वनडे टीम से अपनी जगह खो चुके हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में इंग्लैंड में होना है। उससे पहले भारतीय टीम को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज चैंपियनशिप का हिस्सा है। फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम को यह सीरीज जीतना जरुरी हैं। टेबल में कंगारू टीम अभी टॉप पर है जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तब मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होने है। इसकारण मेजबान होने के नाते भारतीय टीम प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारत ने अंतिम बार वर्ल्ड कप 2011 में घर में ही जीता था। तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम टाइटल जीतने में सफल रही थी। भारतीय टीम को 2013 से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है। टीम ने अंतिम बार धोनी की ही कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिय में हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लैंड ने जीता।