मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को मुंबई में टेस्ला कार की पहली टेस्ट ड्राइव ली। यह टेस्ट ड्राइव तब हुई जब वह विधानसभा पहुंचे। शिंदे ने विधानसभा के बाहर टेस्ला कार चलाकर इसका अनुभव लिया और इसे लेकर काफी उत्साहित दिखे।
यह पहली बार है जब किसी बड़े नेता ने मुंबई में टेस्ला कार की टेस्ट ड्राइव की है।
15 जुलाई को टेस्ला के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कंपनी राज्य में अनुसंधान, विकास और विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने पर विचार करेगी।
सीएम फडणवीस ने कहा, "हम चाहते हैं कि भारत में अनुसंधान, विकास और विनिर्माण कार्य हो। मुझे विश्वास है कि टेस्ला उचित समय पर इस पर विचार करेगी।"
मुख्यमंत्री ने मुंबई में टेस्ला यूनिट के उद्घाटन को शहर और राज्य दोनों में "विश्वास का प्रतीक" बताया।
उन्होंने कहा, "टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन इस बात का प्रमाण है कि टेस्ला सही शहर और सही राज्य (यानी मुंबई और महाराष्ट्र) में आ गई है।"
सीएम फडणवीस ने कहा कि मुंबई केवल भारत की वित्तीय और एंटरटेनमेंट कैपिटल ही नहीं है, यह उद्यमिता, नवाचार और सतत विकास का भी प्रतीक है।
उन्होंने कहा, "टेस्ला केवल एक कार कंपनी नहीं है, यह डिजाइन, नवाचार और स्थिरता के बारे में है। यही कारण है कि इसे दुनिया भर में पसंद किया जाता है।"
एक निजी किस्सा साझा करते हुए, फडणवीस ने 2015 में अमेरिका की यात्रा के दौरान टेस्ला वाहन में अपनी पहली सवारी को याद किया। उन्होंने कहा, "तब मैंने सोचा था कि भारत में भी ऐसी ही गतिशीलता होनी चाहिए। इसमें लगभग 10 साल लग गए, लेकिन हमें बहुत खुशी है कि आप आखिरकार यहां आए।"
हाल ही में टेस्ला ने मुंबई में अपने पहली शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया है। महाराष्ट्र सरकार लंबे समय से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटी है। कई लोग टेस्ला कार को देखने और जानने के लिए विधानसभा के बाहर जमा हो गए। हालांकि, सुरक्षा कारणों से वहां कड़ी निगरानी रखी गई थी।
--आईएएनएस
वीकेयू/जीकेटी