एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस होने से वैश्विक स्तर पर आईटी खर्च 5.43 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। 2025 में दुनिया भर में आईटी खर्च 5.43 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2024 की तुलना में 7.9 प्रतिशत अधिक है। इसकी वजह एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अधिक फोकस होना है। यह जानकारी गुरुवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई।

आईटी कंसल्टेंसी फर्म गार्टनर ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य के कारण कारोबार में मंदी के बावजूद एआई केंद्रित इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च आईटी क्षेत्र में खर्च को बढ़ावा देगा।

गार्टनर के विशिष्ट उपाध्यक्ष विश्लेषक जॉन-डेविड लवलॉक ने कहा, "वैश्विक अनिश्चितता में वृद्धि के कारण शुद्ध-नए खर्च पर व्यावसायिक विराम है, लेकिन एआई और जनरेटिव एआई (जेनएआई) डिजिटलीकरण पहलों के कारण यह प्रभाव कम हो रहा है।"

उदाहरण के लिए, अनिश्चितता के कारण 2025 में सॉफ्टवेयर और सेवाओं पर खर्च की वृद्धि धीमी होने की उम्मीद है, लेकिन डेटा सेंटर सिस्टम जैसे एआई से संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में वृद्धि जारी है।

लवलॉक ने कहा, "जेनएआई के कारण डेटा केंद्रों में तेजी देखी जा रही है, और एआई अनुकूलित सर्वरों पर खर्च, जो 2021 में लगभग न के बराबर था, 2027 तक पारंपरिक सर्वरों की तुलना में तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है।"

रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिस्पर्धात्मकता एक प्रमुख कारण है, जिसके कारण कंपनियां इस बिगड़ते परिवेश में टेक्नोलॉजी और व्यावसायिक परिवर्तन में निवेश करेंगे।

रिपोर्ट में कहा गया कि 2025 की दूसरी तिमाही की शुरुआत से ही एक "अनिश्चितता विराम" शुरू हो गया है, जिसमें आईटी सहित कई विभागों में नए इनिशिएटिव का रणनीतिक निलंबन शामिल है। यह विराम बढ़ती अनिश्चितता और भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके जवाब में, वैश्विक कॉर्पोरेट क्षेत्र अधिक सावधानी बरत रहा है, क्योंकि संगठन इन बहुआयामी चुनौतियों के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।

गार्टनर सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 61 प्रतिशत कंपनियों ने 2025 की शुरुआत पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बेहतर स्थिति में की है।

--आईएएनएस

एबीएस/

Related posts

Loading...

More from author

Loading...