उत्तरकाशी: वाहन खाई में समाया, एक मौत, तीन घायल

vahan accident

देहरादून: प्रातः साढ़े चार बजे, जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी द्वारा अवगत कराया गया कि नाकुरी नामक स्थान पर एक वाहन खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस अवसर पर उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से मुख्य आरक्षी भरत सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सफल रेस्क्यू किया। इस अवसर पर एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन छोटा हाथी नंबर यूके 10सीए-1137 है और जिसमें 05 लोग सवार थे। जोकि बोन गांव में हुए शादी समारोह से मालती गांव की ओर जा रहे थे। नाकुरी नामक स्थान पर वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें 03 लोग घायल हो गए। एक युवक स्वतः ही खाई से ऊपर आ गया व एक युवक की मौके पर मृत्यु हो गई। इस दौरान एसडीआरएफ टीम द्वारा घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया व सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत मृत युवक के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। टीम के सदस्यों ने बताया कि घायलों में राजवीर पुत्र जयवीर बिष्ट उम्र 30 वर्ष निवासी मालती उत्तरकाशी, इमरान पुत्र दलवीर निवासी मालती उत्तरकाशी, जितेंद्र सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी मालती उत्तरकाशी शामिल है जबकि मृतक अरविंद रावत पुत्र ज्ञानेंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी मालती उत्तरकाशी है। इस अवसर पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी भरत रावत, आरक्षी श्रीकांत नोटियाल, सुनील, बलवंत, जसवेंद्र, कृष्णापाल, शीशपाल, पैरामेडिक्स आशीष, उपनल चालक सुमित नौटियाल शामिल रहे।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...