शिमला-चण्डीगढ़ हाईवे पर कार लूटकर भागे दो बदमाश हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने दबोचे

Car Loot

हरिद्वार (दैनिक हाक): शिमला चण्डीगढ़ हाईवे पर कार लूटकर फरार हुए दो बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने रोड़ी बेलवाला पार्किंग से गिरफ्तार कर लूटी गयी कार बरामद कर ली। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला पुलिस से सूचना मिली थी कि चण्डीगढ़ जा रहे शिमला निवासी अरूण कुमार से हाईवे पर चाकू की नोक पर कार लूटकर फरार हुए बदमाश इस समय हरिद्वार में हैं। इस पर रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसआई अंशुल अग्रवाल मय फोर्स पार्किंग में पहुंचे। जहां बतायी गयी कार में मौजूद मिले दो लोगों विकास व आशु पुत्र मांगेराम निवासी मुनक करनाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत, रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल मुकेश चौहान, अरविंद नेगी, अनिल कंडारी, शिवराज शर्मा शामिल रहे।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...