लक्सर (दैनिक हाक): लक्सर तहसील के टांडा महतोली बाणगंगा नदी में अवैध खनन धडल्ले से हो रहा है। खनन करने वाले खनन माफिया लगातार मां गंगा का सीना छलनी कर रहे हैं। खनन कारोबारियों पर प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नजर नहीं आता है। वहीं स्थानीय प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार कहा जाता है कि अवैध खनन किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बावजूद इसके खनन माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। बड़ा सवाल है कि दिन के उजाले में आखिर किसके इशारे पर क्षेत्र में लगातार अवैध खनन हो रहा है? वहीं उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल ने पूर्व में भी खनन माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान में खनन कारोबारियों से लगभग साठ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी अवैध खनन करने वाले कारोबारियों के हौंसले अभी भी बुलंद हैं। क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के संबंध में जब लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि खनन की सूचना मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है जिस पर एक जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है। जांच कमेटी हर प्रकार से जांच करेगी कि अवैध खनन कहां पर हुआ है और किन कारणों से अवैध खनन को बढ़ावा मिल रहा है।
वहीं उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए तहसील स्तर पर एक फ्लाइंग टीम को तैयार कर दिया गया है जो हर समय अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए तत्पर तैयार रहेगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि स्थानीय प्रशासन अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं, यह तो भविष्य के गर्त में है।