लक्सर (दैनिक हाक): नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ आमजनों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के नेतृत्व में रैली निकाली गइ। रैली में विद्यालय के शिक्षक छात्रों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण महिलाएं शामिल हुए। जागरूकता रैली के बाद ग्रामीणों के साथ बैठक करते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अनिल वर्मा ने कहा कि नशे के इंजेक्शन एवं तस्करी रोकने के लिए आम लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि इन दिनों खासकर युवाओं में देखा जा सकता है कि वे नशीली पदार्थों एवं दवाओं का सेवन का आदि हो रहें हैं ये आने वाली नई पीढ़ी के लिए अभिशाप बन सकता है। नशे के आदि हो चुके युवा पीढ़ी छोटे-मोटे जरूरतों के लिए अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। जिसको रोकने के लिए समाज के बुद्धिजीवी लोगों को आगे आने की जरूरत है। अगर आप के आसपड़ोस में कोई युवा धीरे-धीरे नशे के आदि हो रहें हैं तो उनसे बात करें उन्हें अच्छे भले की जानकारी दें। उन्होंने बैठक के दौरान मौजूद महिलाओं से कहा कि प्रत्येक घरों में माता-पिता अपने बच्चों को अकेला कभी न छोड़े वे पढ़ाई-लिखाई के साथ कहा जाते हैं उसका भी पूरा ख्याल रखें उससे खुल कर बात करें। साथ ही समाज में कोई ऐसा कोई व्यक्ति जो युवा पीढ़ी को बरगला कर थोड़े पैसों का लालच देकर असामाजिक गतिविधियों को करवाने की कोशिश करता है। कहीं दिखें तो सभी मिलकर उसका घोर विरोध करे एवं नजदीकी पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि वैसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके। रैली के दौरान खानपुर कि काउंसलर प्रियंका, डोली गुप्ता, अरविंद कुमार एवं सोहन लाल आदि मौजूद थे।