हरिद्वार: प्लास्टिक के गोदाम व ट्रक में आग लगने से मची अफरातफरी

godown

हरिद्वार (दैनिक हाक): सलेमपुर क्षेत्र स्थित प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गयी। प्लास्टिक के सामान से लदा एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने तक लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। 

बृहस्पतिवार की दोपहर जिला मुख्यालय रोशनाबाद के समीप सलेमपुर में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली कंपनी के गोदाम में अचानक आग गयी। गोदाम में सामान से लदा खड़ा एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों के सूचना देने पर सिडकुल स्थित दमकल केंद्र से कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आगू पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। 


Related posts

Loading...

More from author

Loading...