हरिद्वार (दैनिक हाक): कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार की शाम को अलग-अलग क्षेत्रें से सात महिलाओं समेत एक दर्जन जेब कतरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लेड कटर बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में यात्रियों की जेब काटने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल, हरकी पौडी चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी बीती शाम को क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस ने रोडवेज बस अडडा, हरकी पैडी कांगडा पुल के नीचे गुरूनानक लंगर, गन्दी नाली हरकी पैडी से संदिग्ध 07 महिलाओं व 05 पुरूषों एवं 05 पुरूषों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लेड कटर बरामद किया है। आरोपियों को पकड़ कर चौकी लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मीना पत्नी विजय हतागले निवासी निजामुद्दीन दरगाह के पास बाबली गेट दिल्ली, शारदा पत्नी बब्बन सिन्डे निवासी निजामुद्दीन दरगाह के पास बाबली गेट दिल्ल, संगीता पत्नी अर्जुन सिन्डे निवासी निजामुद्दीन दरगाह के पास बाबली गेट दिल्ली, सावित्री पत्नी सुनील अतागले निवासी निजामुद्दीन दरगाह के पास बाबली गेट दिल्ली, वेदपाल पुत्र फूल सिंह निवासी नौरता थाना इन्द्री जिला करनाल हरियाणा, मंगल पुत्र विजेन्द्र निवासी नौरता निवासी इन्द्री जिला करनाल हरियाणा, नरेन्द्र पुत्र गजेन्द्र निवासी नौरता निवासी इन्द्री जिला करनाल हरियाणा, धूली पुत्र भोन्दा निवासी गढ श्याम निवासीह कांधला जिला शामली उ0प्र0 , संत्यवती पत्नी विनोद कुमार निवासी प्रकाश कालोनी थाना पलवल जिला पलवल हरियाणा, मीना पत्नी राकेश निवासी नई कालोनी पलवल शहर थाना व जिला पलवल हरियाणा, ज्योति पत्नी लखमीर निवासी बल्लभगढ थाना झायसा जिला फरीदाबाद हरियाणा और करण पुत्र लक्ष्मण निवासी प्रकाश कालोनी थाना व जिला पलवल हरियाणा बताते हुए खुलासा किया कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों मे यात्रियों की जेब काटने की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।