बदमाशों के खिलाफ कनखल में सात मुकदमें दर्ज
हरिद्वार (दैनिक हाक): कनखल पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 15-15 हजार के दो इनामी बदमाशों को क्षेत्र से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। जिन पर कनखल थाना क्षेत्र में अलग-अलग धाराओं में मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों का दर्ज मुकदमों में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चैहान ने बताया कि तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुन्ठी द्वारा थाना क्षेत्रन्तर्गत शातिर दो अपराधी बादल चैधरी पुत्र नैन सिंह निवासी शांति पुरम कॉलोनी जगजीतपुर कनखल और अंकुर कुमार ऊर्फ अमित पुत्र अरुण कुमार निवासी ग्राम ननेडा थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल हरिद्वार जिनके खिलाफ थाना कनखल में मारपीट, बलवा, जैसे संगीन अपराध दर्ज है। के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जोकि तभी से फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन हर बार दोनों शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। जिनके लम्बे समय से लगातार फरार होने पर पुलिस की ओर दोनों शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार का इनाम देने की घोषणा की गयी थी। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज एसएम तिराहे के पास जल संस्थान के निकट अलीम टायर सर्विस दुकान के पास जगजीतपुर से गिरफ्रतार कर लिया। जिनके खिलाफ कनखल थाने में विभिन्न धाराओं में सात मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने बदमाशों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।